धोनी के छक्के से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचे CSK के शेयर
मुंबई: निवेशकों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के शेयरों की चमक बढ़ी है. वे इसे खूब खरीद रहे हैं. यह लेनदेन ऑफ मार्केट ट्रांजेक्शंस में हो रहा है. गौरतलब है कि गैर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों की खरीदफरोख्त को ऑफ मार्केट ट्रांजेक्शन कहा जाता है.
इस सप्ताह की शुरुआत में सीएसके के शेयरों को इसकी पेरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट के 94,000 रिटेल शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. मामले से जुड़े चार सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों की खरीद फरोख्त 13-15 रुपये पर की जा रहा है.
जानकारों का मानना है कि सीएसके को सूचीबद्ध कराने में समय लग सकता है. ऑफ मार्केट के मौजूदा भाव के अनुसार, कंपनी की कुल वैल्यू 450 करोड़ रुपये लगाई जा रही है, जबकि अमेरिकन अप्रेजल इंडिया और डफ एंड फेल्प्स ने सीएसके ब्रांड की वैल्यू $9.8 करोड़ (700 करोड़ रुपये) आंकी है.
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स से बाहर होंगे अदानी पोर्ट्स और विप्रो, जानिए किसकी होगी एंट्री
मुंबई में गैर-सूचीबद्ध शेयरों के ब्रोकर नरोत्तम धारावत ने कहा, "इस सप्ताह सीएसके के शेयर पाने वाले कई निवेशक ऑफ मार्केट में इनकी बिक्री 13 से 15 रुपये के भाव पर कर रहे हैं. होशियार निवेशकों की इन शेयरों में दिलचस्पी है."
हालांकि, ब्रोकर्स का मानना है कि सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स औ जीएमआर समूह की आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुई डील की तुलना में सीएसके के शेयर कम भाव पर कारोबार कर रहे है.
गैर-प्रमोटर श्रेणी के शेयरधारकों को इंडिया सीमेंट्स के हर शेयर के लिए सीएसके का एक शेयर दिया गया था. दिल्ली में गैर-सूचीबद्ध शेयरों की खरीद फरोख्त करने वाली फर्म आर्म्स सिक्योरिटीज के निदेशक संभव अग्रवाल ने कहा, "डिस्काउंट के चलते ऑफ मार्केट में सीएसके के शेयरों की मांग अच्छी है."
साल 2015 में आईपीएल से सीएसके को सट्टेबाजी के आरोपों के चलते दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके साथ राजस्थान रॉयल्स को भी यह सजा मिली थी. दोनों ही टीमें साल 2016 और 2017 के लिए लीग से बाहर थीं. ये 2018 में लौटीं. इस साल सीएसके ने खिताब अपने नाम किया.
दिल्ली के गैर-सूचीबद्ध शेयरों के कारोबारी अनिल गोयल ने कहा, "बीते दो दिनों में सीएसके के करीब चार लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त 12 रुपये और 15 रुपये के भाव के बीच हुई है. कंपनी के दागी इतिहास के कारण शेयरों की भाव कम हैं."
मार्च 2016 में खत्म हुए वित्त वर्ष में सीएसके का नेट टर्नओवर 171 करोड़ रुपये था. इस साल कंपनी ने 13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट भी कमाया था.
इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.
इस सप्ताह की शुरुआत में सीएसके के शेयरों को इसकी पेरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट के 94,000 रिटेल शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. मामले से जुड़े चार सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों की खरीद फरोख्त 13-15 रुपये पर की जा रहा है.
जानकारों का मानना है कि सीएसके को सूचीबद्ध कराने में समय लग सकता है. ऑफ मार्केट के मौजूदा भाव के अनुसार, कंपनी की कुल वैल्यू 450 करोड़ रुपये लगाई जा रही है, जबकि अमेरिकन अप्रेजल इंडिया और डफ एंड फेल्प्स ने सीएसके ब्रांड की वैल्यू $9.8 करोड़ (700 करोड़ रुपये) आंकी है.
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स से बाहर होंगे अदानी पोर्ट्स और विप्रो, जानिए किसकी होगी एंट्री
मुंबई में गैर-सूचीबद्ध शेयरों के ब्रोकर नरोत्तम धारावत ने कहा, "इस सप्ताह सीएसके के शेयर पाने वाले कई निवेशक ऑफ मार्केट में इनकी बिक्री 13 से 15 रुपये के भाव पर कर रहे हैं. होशियार निवेशकों की इन शेयरों में दिलचस्पी है."
हालांकि, ब्रोकर्स का मानना है कि सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स औ जीएमआर समूह की आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुई डील की तुलना में सीएसके के शेयर कम भाव पर कारोबार कर रहे है.
गैर-प्रमोटर श्रेणी के शेयरधारकों को इंडिया सीमेंट्स के हर शेयर के लिए सीएसके का एक शेयर दिया गया था. दिल्ली में गैर-सूचीबद्ध शेयरों की खरीद फरोख्त करने वाली फर्म आर्म्स सिक्योरिटीज के निदेशक संभव अग्रवाल ने कहा, "डिस्काउंट के चलते ऑफ मार्केट में सीएसके के शेयरों की मांग अच्छी है."
साल 2015 में आईपीएल से सीएसके को सट्टेबाजी के आरोपों के चलते दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके साथ राजस्थान रॉयल्स को भी यह सजा मिली थी. दोनों ही टीमें साल 2016 और 2017 के लिए लीग से बाहर थीं. ये 2018 में लौटीं. इस साल सीएसके ने खिताब अपने नाम किया.
दिल्ली के गैर-सूचीबद्ध शेयरों के कारोबारी अनिल गोयल ने कहा, "बीते दो दिनों में सीएसके के करीब चार लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त 12 रुपये और 15 रुपये के भाव के बीच हुई है. कंपनी के दागी इतिहास के कारण शेयरों की भाव कम हैं."
मार्च 2016 में खत्म हुए वित्त वर्ष में सीएसके का नेट टर्नओवर 171 करोड़ रुपये था. इस साल कंपनी ने 13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट भी कमाया था.
इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.
For More Details, You Can Contact On:
HELPLINE NO: +91-9770099099
For Free Trial: http://smartmoneyfs.com/ft/#
For More Detail Visit: http://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment