18 पैसे/लीटर और सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतें भी आईं नीचे, जानें आज के रेट

नई दिल्‍ली : दिनोंदिन कम होती तेल की कीमतों से आम आदमी को बड़ी राहत मिल रही है. पिछले करीब 1 महीने से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कटौती की जा रही है. शुक्रवार को भी दिल्‍ली समेत देश के अन्‍य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है. शुक्रवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 18 पैसे प्रति लीटर घटकर 77.10 रुपये प्रति लीटर हो गईं. साथ ही डीजल के दामों में भी 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. इसके बाद दिल्‍ली में डीजल का भाव 71.93 रुपये प्रति लीटर हो गए.
दिल्‍ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों को राहत दी. शुक्रवार को आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. इससे यहां पेट्रोल के दाम 82.62 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं डीजल 17 पैसे प्रति लीटर घटकर 75.36 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
वहीं गुरुवार को दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर कम होकर 77.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गए थे. इसके साथ ही डीजल के दाम भी 10 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.09 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थीं. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 82.20 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. डीजल के दामों में मुंबई में 11 पैसे की कटौती की गई थी. इससे यहां डीजल के दाम घटकर 75.53 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
मालूम हो कि चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल का दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर जाने के बाद केंद्र सरकार ने तेल की महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि एक रुपये प्रति लीटर की कटौती का बोझ तेल कंपनियों को उठाने को कहा था.


Comments

Popular posts from this blog

Share market update: Nifty Private Bank index rises; RBL Bank up over 1%

Gold prices to trade higher today: Angel Commodities

Gold prices flat ahead of Trump-Xi meet at G20 summit